देवास। आचार संहिता के दौरान में आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई सतत चल रही है।
कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में एवं आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमार मंडलोई के नेतृत्व में जिले की संयुक्त टीम द्वारा आबकारी वृत्त सोनकच्छ के संवेदनशील ओड कंजर डेरे पर सर्चिंग की गई। इसमें कई चलित भट्टियां पाई गई, जिनको नष्ट किया। कार्रवाई में 90 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 5600 किलो महुआ लहान बरामद हुआ। लहान को मौके पर सैंपल लेकर विधिवत नष्ट किया गया।
कार्रवाई में कुल 8 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत पंजीबद्ध कर को विवेचना में लिए गए। जब्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 5 लाख 78 हजार रुपए है।
आज की कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक निधि शर्मा, प्रेम यादव, डीपी सिंह, उमेश स्वर्णकार, दिनेश भार्गव, पुलिस उपनिरीक्षक आरके शर्मा, मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया, पुलिस मुख्य आरक्षक शांतिलाल, आरक्षक संदीप और रघुराज, आबकारी आरक्षक बालकृष्ण जयसवाल, राजेश जोशी, विकास गौतम, दीपक तटवाड़े, नितिन सोनी, आशीष गुप्ता, अरविंद जिनवाल, नवागत आरक्षक निहाल, निकिता , वैशाली एवं नगर सैनिक अनिल, किशोर, केदार चौधरी तथा सम्मिलित थे। इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
Leave a Reply