Election आपका एक-एक वोट मध्यप्रदेश के विकास की परिभाषा लिखेगा

Posted by

Share
  • भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ सभा को किया संबोधित

देवास। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने सोमवार को वार्ड क्रमांक 2, 3 एवं 4 में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान क्षेत्र के रहवासियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।

जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, कि देवास मेरा परिवार है और सेवा का संकल्प लेकर ही मैंने राजनीति में प्रवेश किया है। एक समय ऐसा भी आया था, जब देवास में पीने के पानी बड़ी किल्लत थी। पानी के लिए हाहाकार मचा था। ऐेसे समय में स्व. महाराज तुकोजीराव पवार साहब ने ट्रेन से पानी लाकर देवास की प्यास बुझाई।

उन्होंने कहा, कि आप में से बहुत से लोग जानते हैं, कि पूर्व में जब कांग्रेस की सरकार रही तब मध्यप्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी में था, लेकिन आज पूरे प्रदेश में चमचमाती सड़कें है। शिक्षा, चिकित्सा सहित सभी क्षेत्रों में तेजी से प्रगति हुई है। यह सब केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में शिवराजसिंह चौहान की सरकार के चलते ही संभव हो पाया है। अवसर फिर से आपके पास है। आपका एक-एक वोट मध्यप्रदेश के विकास की परिभाषा लिखेगा। मैं आपसे निवेदन करने आई हूं कि आप पुन: भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर प्रदेश में भाजपा की मजबूत सरकार बनाएं।

वार्ड क्रमांक 2 में 5 करोड़ 89 लाख रुपए से अधिक के निर्माण कार्य करवाए गए हैं और कई कार्य स्वीकृत हैं। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 3 में 2 करोड़ 45 लाख रुपए से अधिक के कार्य हुए हैं और कई निर्माण कार्यों के कार्य आदेश जारी हो चुके हैं। वार्ड क्रमांक 4 में 1 करोड़ 70 लाख से अधिक के कार्य हुए हैं। जो कार्य होना है, उनके कार्यादेश जारी हो चुके हैं। इन वार्डों सीसी रोड, डामरीकरण सहित गार्डन में बच्चों की सुविधा का ख्याल रखा गया है।

जनसंपर्क के दौरान महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, देवास विधानसभा प्रवासी प्रभारी योगेश बापजी, मदनलाल कहार, ओम जोशी, भरत चौधरी, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, अजय पंडित, पार्षद प्रतिनिधि विनय सांगते, बिंदू राज वर्मा, फूलसिंह चावड़ा, रायसिंह सैंधव, विशाल रघुवंशी, संतोष पंचोली, विशाल दायमा, नयन कानूनगो, मदन धाकड़, नितिन आहूजा, विद्युत्त मालाकार, विजेंद्र राणा, प्रेम चावड़ा, दिलीप शर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष राखी झालानी, मंडल अध्यक्ष ममता मोदी, मधु शर्मा, नीतू जाधव, मोनिका शर्मा, बबीता राणावत, प्रिया शर्मा, अनीता राजपूत, मिलिंद सोलंकी, जुगनू गोस्वामी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *