इंदौर। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने नेशनल पॉवर ट्रेनिंग इंस्टिट्य़ूट (NPTI) फरीदाबाद को देश के सभी राज्यों को आरडीएसएस योजना के तहत स्मार्ट मीटर योजना से संबंधित एडवांस ट्रेनिंग देने का कार्य प्रारंभ किया है।
इसके तहत नेशनल पॉवर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट सभी राज्यों/ डिस्कॉम में ट्रेनर तैयार कर रहा है। देश के विभिन्न राज्यों के इन ट्रेनरों, आईआईटी के जानकारों को इंदौर की स्मार्ट मीटर योजना से संबंधित ट्रेनिंग दी जाएगी। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि स्मार्ट मीटर , एएमआई डाटा एनेलेटिक्स और एप्लिकेशन पर सोमवार 30 अक्टूबर को सुबह 10.30 से इंदौर स्मार्ट मीटर योजना के मास्टर कंट्रोल सेंटर प्रभारी इंजीनियर नवीन गुप्ता ऑनलाइन ट्रेनिंग देंगे। मुख्य रूप से मीटर डाटा मैनेजमेंट, कम्यूनिकेशन, नेट मीटर सुविधा, स्मार्ट मीटर के फायदे, इस तरह के मीटरों से उपभोक्ता सुविधाओं का विस्तार आदि के संबंध में ट्रेनिंग देकर राज्यों के प्रतिनिधियों को परियोजना की मुख्य विशेषताओं से रूबरू कराया जाएगा।
Leave a Reply