– मातारानी की भक्ति में लीन श्रद्धालु
क्षिप्रा (राजेश बराना)। पुराना एबी रोड क्षिप्रा जिला इंदौर में मां भद्रकाली सेवा समिति गरबा मंडल और समस्त ग्रामवासी द्वारा नवरात्रि पर्व पर गरबा का आयोजन किया जा रहा है।
यंग मेलोडियन ग्रुप देवास आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति पर बालिकाओं द्वारा गरबा किया जा रहा है।
ग्रुप के संचालक मुश्ताक शाह वारसी और संगीत कलाकार मनीषा भाटी क्षिप्रा, नवाब खान, शेरू खान ,राजू वर्मा, मिंटू जैन, आकाश बजरतिया, बर्जेश व समस्त ग्रामीण गरबा देखने आ रहे हैं। यह जानकारी ओम झंवर द्वारा दी गई।
Leave a Reply