बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। शासन की महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं में शामिल इंद्रधनुष योजना के तहत छुटे हुए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से ढूंढ-ढूंढकर दस्तक अभियान के तहत टीके लगाए जा रहे हैं।
11 सितंबर से 16 सितंबर तक चलने वाले इंद्रधनुष स्वास्थ्य रक्षक अभियान में सोमवार को बेहरी में टीकाकरण किया गया। इस अभियान में आरंभ में 3 गर्भवती महिला एवं 4 बच्चों को टीके लगाए गए। बागली ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. हेमंत पटेल के अनुसार कुल 181 स्थान चिन्हित किए गए हैं। जिन्हें टीके नहीं लगे हैं, उन्हें टीके लगाए जा रहे हैं। पूरे अभियान में इन स्थानों पर एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता की टीम जाकर टीकाकरण करेगी। कार्यक्रम में बागली अनुविभागीय अधिकारी आनंद मालवीया ने बताया कि 16 सितंबर तक चलने वाले इंद्रधनुष अभियान में आशा कार्यकर्ता के माध्यम से सभी बचे हुए हितग्राहियों को टीके लगाए जाएंगे। बेहरी में बीई राधेश्याम चौहान एएनएम राजश्री, सुपरवाइजर माया पाटीदार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीता गोस्वामी, रेखा माली, शर्मिला तंवर, आशा कार्यकर्ता आराधना माली, किरण उपाध्याय आदि का सहयोग इंद्रधनुष अभियान में रहा। अभियान का स्लोगन जो ना पहुंचे हम तक हम पहुंचे उन तक है।
Leave a Reply