– निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में 500 से अधिक युवाओं को मिलेगी नौकरी
इंदौर। जिले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए निरंतर रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में 24 अगस्त को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई नंदा नगर) में रोजगार मेला एवं रोजगार दिवस का आयोजन किया गया है।
इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में 500 से अधिक युवाओं को नौकरी दिलवाई जाएगी।
उप संचालक रोजगार पीएस मंडलोई ने बताया कि एक दिवसीय रोजगार मेला 24 अगस्त (गुरुवार) को प्रातः 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई नंदानगर) में आयोजित होगा। उक्त रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कम्पनियां जैसे- शैफाली बिजनेस सॉल्यूशन, रूपरंग स्टोर्स, पटेल मोटर्स, सुजुकी मोटर्स एवं आयशर मोटर्स, जॉना स्माल फायनेन्स, भारतीय जीवन बीमा निगम, जॅस्टडॉयल, चेकमेट सर्विसेस, मैनपॉवर सर्विसेस, कुएस कारपोरेशन आदि प्रतिष्ठित कंपनी के लगभग 500 से अधिक अधिक विभिन्न पदों जैसे-सेल्स एग्जिकेटिव, टेक्नीशियन, टेलीकॉलर, टीम लीडर, डिलीवरी बॉय, सुरक्षा गार्ड, लोडर, बीमा सलाहकार एवं पैकिंग कर्मचारी आदि के पदों हेतु आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान करने हेतु कंपनियों के प्रतिनिधि आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारंभिक रूप से चयन करेंगे।
उक्त मेले में 18 से 45 वर्ष के आवेदक जो हाईस्कूल से लेकर स्नातकोत्तर किसी भी विषय में पास आवेदक एवं तकनीकी योग्यता के आवेदक भी उक्त पदों हेतु रोजगार मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडाटा की प्रतियों एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड आदि के प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियां साथ लाकर मेले में भाग ले सकते हैं।
Leave a Reply