इंदौर। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के आदेश पर इंदौर जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु संयुक्त दल जिसमें खनिज विभाग, राजस्व विभाग तथा परिवहन विभाग द्वारा विगत दिवस विशेष अभियान चलाकर आकस्मिक निरीक्षण कर खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जांच की गई। संयुक्त दल द्वारा जांच के दौरान खनिज रेत के ओवरलोड 18 डंपर और अवैध रूप से गिट्टी परिवहन कर रहे 2 डंपर वाहनों को जब्त कर परिवहन विभाग के कैम्पस में तथा थाना खुड़ैल की अभिरक्षा में दिया गया है। इन सभी जब्तशुदा वाहनों पर मध्यप्रदेश (अवैध खनन, परिवहन और भंडारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में खनिज अधिकारी, खनिज निरीक्षक, नायब तहसीलदार खुड़ैल, सहायक परिवहन अधिकारी व होमगार्ड के जवान सम्मिलित रहे।
Leave a Reply