– मंत्रोच्चार के साथ किया अभिषेक व पूजन-अर्चन, शिप्रा नदी में किया विसर्जन
देवास। कैलादेवी मंदिर में चातुर्मास महोत्सव के अंतर्गत पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है। अधिकमास के अंतिम सोमवार पर मिट्टी से 84 महादेव का निर्माण किया गया। इसके पश्चात मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से महादेव का अभिषेक व पूजन किया। पूजन के पश्चात शिवलिंग शिप्रा नदी में विसर्जित किए गए।
मंदिर में प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग का निर्माण दंडी स्वामी हेमेंद्रानंद सरस्वती महाराज के मार्गदर्शन में हो रहा है। सोमवार को विशेष रूप से 84 महादेव बनाए गए। इस अवसर पर स्वामीजी ने कहा कि सावन व अधिकमास में 84 महादेव के दर्शन-पूजन से सुख-समृद्धि के साथ भगवान शंकर की विशेष कृपा प्राप्त होती है। जो भक्त उज्जैन जाकर महादेव के पूजन-दर्शन नहीं कर पाए, उनके लिए यहीं पर मिट्टी से महादेव का निर्माण करवाया। कैलादेवी मंदिर समिति के दीपक गर्ग व अनामिका गर्ग सहित पूर्व महापौर रेखा वर्मा ने श्रद्धालुओं के साथ 84 महादेव का पूजन व अभिषेक किया। पूजन-अभिषेक के पश्चात सभी श्रद्धालु शहर से लगभग 10 किमी दूर स्थित शिप्रा नदी तट पर पहुंचे व शिवलिंग विसर्जित किए। अधिकमास का अंतिम सोमवार होने से बड़ी संख्या में मंदिर में दर्शनार्थ भक्तों का आगमन होता रहा।
Leave a Reply