पीपल्यासड़क के ग्रामीणों में चिंता, सरपंच ने अधिकारियों से की शिकायत
चिड़ावद (नन्नू पटेल)। ग्राम पंचायत पीपल्यासड़क में इन दिनों तालाब में मगरमच्छ के समान जीव के होने की आशंका ग्रामीण व्यक्त कर रहे हैं। इस जीव के होने की आशंका में ग्रामीण भयभीत है। मवेशी तालाब में पानी पीने के लिए जाते हैं, तब यह जीव अटैक भी करता है। इधर सोशल मीडिया में तालाब में तैरते हुए इस जीव के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।
ग्राम पंचायत पीपल्यासड़क के सरपंच दिलीपसिंह ने बताया, कि हमें तो ऐसा प्रतीत होता है कि यह जीव और कोई नहीं मगरमच्छ ही है। कई दिनों से यह जीव तालाब में तैर रहा है। जब भैंस व अन्य मवेशी तालाब में जाते हैं तो यह हमला करता है। सरपंच ने बताया इस संबंध में हमने अधिकारियों को भी अवगत कराया है, लेकिन अभी तक किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। ऐसे में अगर कोई हादसा हो जाता है तो कौन जिम्मेदार होगा। अधिकारियों को इस जीव के बारे में जानकारी लेकर उचित कार्रवाई करना चाहिए।
Leave a Reply