- कमियों को देखा और निराकरण के दिए निर्देश
देवास। मध्यप्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य अनुराग पांडे एवं डॉ निशा श्रीवास्तव ने जिले के शासकीय व अशासकीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम होली ट्रिनिटी स्कूल का निरीक्षण किया। सदस्यों ने छात्रों से बाल संरक्षण आयोग के बारे में चर्चा की और उन्हें उनके अधिकार की जानकारी दी। लायब्रेरी, खेल मैदान, सिकरूम के लिए निर्देश दिए तथा स्टाफ व पालकों से भी चर्चा की। जो कमियां पाई गई, उसके निराकरण के निर्देश दिए। शासकीय चिमनाबाई हायर सेकंडरी स्कूल की छात्राओं से संवाद किया और उनके जवाब से संतुष्ट होकर उन्हें जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री वीरता पुरस्कार के लिए सभी छात्राएं तैयारी करें और ऐसे कार्य करें, कि उनका इसमें चयन हो सके। सदस्यों के साथ जिला शिक्षा अधिकारी एचएल खुशाल, सहायक संचालक एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी भी थे।
Leave a Reply