इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश पर इंदौर क्षेत्र के कार्यालय सहायक श्रेणी 3 के 114 कार्मिकों को क्रमोन्नत वेतनमान मिलने के पश्चात कार्यालय सहायक श्रेणी 2 के रूप में करंट चार्ज देकर उसी स्थान पर पदस्थ किया गया है।
मुख्य अभियंता एसआर बमनके ने बताया कि जारी आदेश सूची में इंदौर, खंडवा, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, आलीराजपुर, झाबुआ जिले कार्मिक शामिल है। सबसे ज्यादा 49 कार्मिक इंदौर जिले में पदस्थ हैं। जिन कार्मिकों को उच्च पद दिया गया हैं, उनमें देवेंद्र पाठक, इंद्रा स्वामी, हनीफ खान, मो. सादिक शेख, राजेंद्र तारे, संगीता राव, जगदीश ठाकुर, जीवनलाल लोहार, सज्जनसिंह सोलंकी, नाथूसिंह यादव, भेरूलाल शर्मा, जगदीश कुशवाह, मुकेश सोनगरा, वीरसिंह यादव, प्रेमकुमार यादव, अशोक यादव, पुरुषोत्तम माली, सालगराम पटेल, ताजुद्दीन शेख, अलका कुमुद, राजूसिंह चौहान, संजय मिश्रा, अनुज आहूजा, दिनेशचंद्र वर्मा, संजयकुमार विधानी, संगीता दुबे, संजय केतकर, विजयकुमार भावसार, मेघा फणसे, अनिता मेहता आदि शामिल हैं।
इसी तरह वासुदेव पारवानी, उमाशंकर बर्वे, संजय चौरे, सुनील अग्रवाल, रामेश्वर नागेश, इकबाल मो. कुरैशी, राजेश गुप्ता, यशवंतकुमार बुर्रा, मिलिंद शरद माधव, मधुकर मोरे, महेश पेसवानी, गंगराम तंवर, अरविंदकुमार दुबे, नंदकिशोर द्विवेदी, राजेशकुमार माखीजा, महेशकुमार रघुवंशी, सतीशकुमार पांडे, राजेशकुमार अग्रवाल, अवध बिहारी शर्मा, सुनील महाजन, ओमपाल सिंह, वर्षा खानविलकर, उमेशकुमार तिवारी, प्रदीपकुमार दुबे, संजयकुमार इसासरे, लक्ष्मण सिंह, लक्ष्मण जोशी, मुकेशकुमार बारचे, पुष्पेंद्रकुमार गुप्ता, जितेंद्रसिंह चंदेल, देवेंद्र सांकवा, शैलेंद्रकुमार गंगराड़े को भी मौजूदा कार्यालय सहायक श्रेणी से करंट चार्ज में कार्यालय सहायक श्रेणी 2 का पदभार दिया गया है। इसी सूची में बालकृष्ण बरोले, विनोद पांडे, विजयकुमार नामदेव, राकेश कापड़िया, सीमा भटनागर, प्रकाशचंद्र मेहता, कुलदीपसिंह गौर, विनय शुक्ला, सुरेखा कुलकर्णी, भंवरसिंह सिकरवार, आनंद जायसवाल, संतोष राव नेहे, कल्पना महाजन, सच्चिदानंद गुप्ता, दीपककुमार ताबटे, भूपेंद्रकुमार जोशी, मनीष श्रीवास्तव, सुभाष टेकचंदानी, विकासचंद्र राठौर, रवींद्रकुमार जोशी, शंकरसिंह चौहान, अरुणतुमार तारे, राजेशकुमार नायडू, बसंतकुमार शर्मा, गुलाबचंद्र पंवार, अजय सैनी, सुषमा देशपांडे, वीरेंद्रसिंह तोमर, रमेशचंद्र, पुष्पा पंवार, मंगला गवते, रेखा त्रिपाठी, गुलाब नगीन दास, मंगला जोशी, मंजूला शर्मा, सीमा नीलेश सराफ, राजेंद्र कुमार, नारायण प्रजापत, राजेंद्र बाबू सिंह, कैलाश गोयल, एसएन पटेल, पीसी करोड़ी, डीके दुबे, आरके डोंगरे, सिंद्धार्थ शिंदे, गोविंदसिंह तंवर, कमलचंद्र चावड़ा, सीएम गंगराड़े, संजय गंगराड़े, देवराम पटेल, जगदीशसिंह सावनेर, राजेंद्रकुमार पटेल आदि शामिल हैं। बिजली कंपनी ने स्पष्ट किया कि इस आदेश का पदोन्नति, वरिष्ठता, अन्य किसी वित्तीय लाभ से कोई संबंध नहीं हैं।
Leave a Reply