देवास। शहर में अवैध रूप से संचालित हो रही मटन-चिकन की दुकानों की सूचना के अधिकार के अंतर्गत जानकारी मांगने पर सही जानकारी नहीं दिए जाने के विरोध में शिवसेना द्वारा निगम अधिकारियों की सद्बुद्धि हेतु हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।
शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने बताया, कि संगठन लगातार जनता के ज्वलंत मुद्दों को पूरा करने के लिए ज्ञापन व आवेदन देता रहता है। शिवसेना द्वारा उज्जैन रोड इटावा में पसरे अतिक्रमण एवं शहर में संचालित हो रही अवैध मांस-मटन की दुकानों को बंद कराए जाने की शिकायतें भी की। शिकायत का निराकरण नहीं होने के पश्चात इसकी जानकारी सूचना के अधिकार के अंतर्गत मांगी, परंतु मूल जानकारी छुपाकर अधूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई। यहां तक कि वाहन विभाग शाखा से शासकीय व प्राइवेट वाहन कितने किराए पर लिए गए हैं, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। इसकी समय सीमा लगभग 30 दिन से ऊपर हो गई। ऐसे तमाम बिंदुओं को लेकर शिवसेना अपने पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और हिंदू समाज को साथ लेकर नगर निगम के गेट पर 25 जुलाई को धरना प्रदर्शन करते हुए 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करेगी। श्री वर्मा ने आमजनों अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
Leave a Reply