पुलिस ने छापा मारकर संदिग्ध अवस्था में युवक-युवतियों को लिया हिरासत में
देवास। पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। सेक्स रैकेट का संचालन बस स्टैंड स्थित लॉज में हो रहा था। पुलिस ने छापा मारकर 8 लड़कियों सहित 6 लड़कों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि बस स्टैंड पर गरम मसाला नाम से होटल का संचालन किया जा रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस होटल का बैनर भी हटा लिया गया था। यहां बगैर किसी नाम से लॉज का संचालन हो रहा था। लॉज में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत लोगों द्वारा की जा रही थी। इधर मुखबिर की सूचना पर मंगलवार दोपहर में कोतवाली पुलिस ने लॉज में दबिश दी। इस दौरान संदिग्ध अवस्था में युवक-युवतियां नजर आए। पुलिस को देखकर लॉज में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने युवकों व युवतियों को हिरासत में लिया और इन्हें कोतवाली थाना ले जाकर पूछताछ शुरू की। ये सभी देवास के ही बताए जा रहे हैं। यहां कब से इस प्रकार अवैधानिक गतिविधियां चल रही थी, इसे लेकर भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
डीएसपी संजय शर्मा ने बताया लॉज में 5-7 कमरे बने हुए हैं, वहां दबिश दी गई थी। इस देह व्यापार के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाई की जा रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया हमें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि लॉज में अनैतिक गतिविधियां चल रही है। दबिश देकर लड़कों व लड़कियाें को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
मामले में पुलिस ने महेश निवासी दिनका जिला शाजापुर, भगवानसिंह तंवर निवासी आक्याखेड़ी, कृष्णपाल पंवार निवासी मुडक़ा, सुमेर डावर, श्याम डावर निवासी कमलापुर सहित होटल संचालक दिर्घेश त्रिवेदी निवासी सर्वोदयनगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले में दो महिला नीतू निवासी बालाजीनगर व सुमन निवासी शिप्रा पर भी प्रकरण दर्ज किया गया है।
Leave a Reply