बगैर बताए अनुपस्थित शिक्षक का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश
देवास। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाशसिंह चौहान एवं जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक ने गत दिवस विकासखंड बागली के शासकीय स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
शासकीय प्रावि खेड़ाखाल के शिक्षक अश्रन कुमार अल्तमस बिना सूचना के अवकाश पर थे, उनका 1 दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई। इस प्रकार प्रावि एवं मावि खेड़ाखाल और एकीकृत माध्यमिक धनतालाब, प्रावि जामनझिरी का भी निरीक्षण किया। मध्यान्ह भोजन की आटोमेटिक मॉनिटरिंग सिस्टम अंतर्गत एसएमएस प्रक्रिया पर शिक्षक से चर्चा की गई।
शासकीय एकीकृत कन्या शाला उमावि हाटपीपल्या का निरीक्षण किया, जिसमें 586 कुल छात्राओं में से सिर्फ 254 छात्राएं ही उपस्थित थीं। कम उपस्थिति पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई एवं कक्षाओं को विधिवत संचालित करने के निर्देश दिए।
Leave a Reply