ग्राम पंचायतों के लिए रोजगार सहायक के पदों हेतु आवेदन आमंत्रित

Posted by

– आवेदन संबंधित जनपद पंचायत से प्राप्त कर, 18 जुलाई अंतिम तिथि तक जमा कर सकते हैं
इंदौर। संभाग के आलीराजपुर जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में रोजगार सहायक के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
जिला पंचायत आलीराजपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक चौधरी ने बताया आलीराजपुर जनपद पंचायत के आम्बुआ, नानपुर, कानपुर, बेगडी, पलासदा एवं गडात, चन्द्रशेखर आजाद नगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत झिरण एवं बडी मिर्यावाट, जोबट जनपद की ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली, बलद मूंग, कोसदुना एवं डाबडी, कट्ठीवाडा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत आगलगोटा, गुडा, ध्याना एवं सामरा, सोंडवा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बडी वनखड, बयडिया, सोंडवा, चापरिया, मथवाड, ओझड, सिलोटा एवं उमरठ तथा उदयगढ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बडा ईटारा, छोटा ईटारा, हरदासपुर, जामली बडी, खंडाला राव, कुंडलवासा एवं उत्ती है। उक्त ग्राम पंचायतों में रोजगार सहायक के लिए 3 जुलाई 2023 को ग्राम पंचायत द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित करते की सूचना का प्रकाशन किया गया है। 3 जुलाई से संबंधित जनपद पंचायत से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ की गई है।
जनपद पंचायत में आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2023 है। 24 जुलाई को प्राप्त आवेदनों की पंचायतवार स्क्रूटनी कर अंतिम मेरिट लिस्ट ग्राम पंचायत को सौंपी जाएगी। 27 जुलाई 2023 को ग्राम पंचायत की सामान्य सभा में अंतिम मेरिट सूची का अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा। 31 जुलाई 2023 तक अनुमोदन पश्चात मेरिट सूची का अंतिम प्रकाशन ग्राम पंचायत व जनपद पंचायत द्वारा किया जाएगा। 7 अगस्त 2023 तक अंतिम मेरिट सूची पर दावा/आपत्ति जनपद पंचायत स्तर पर प्राप्त करने की अंतिम तिथि तय की जाएगी। 9 अगस्त को जनपद पंचायत स्तर पर प्राप्त समस्त दावा आपत्तियों को जिला स्तरीय समिति के समक्ष विस्तृत विवरण के साथ रखा जाएगा। 10 अगस्त को जिला पंचायत द्वारा आपत्तियों के निराकरण हेतु गठित समिति की बैठक की सूचना जारी करना के तिथि निर्धारित की गई है।
14 अगस्त को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा उक्त बैठक को कार्यवाही विवरण, निर्णय जारी करना। प्राप्त दावें, आपत्तियों का निराकरण करने की स्थिति में, कोई दावा, आपत्ति प्राप्त न होने की स्थिति में अंतिम चयन सूची ग्राम पंचायत को सौंपने की तिथि 17 अगस्त, ग्राम पंचायत द्वारा नियमानुसार चयन प्रक्रिया पूर्ण कर चयनित ग्राम रोजगार सहायक को संविदा नियुक्ति का स्वीकृति पत्र जारी करने की 21 अगस्त 2023 निर्धारित रहेगी। 4 सितंबर को चयनित ग्राम रोजगार सहायक द्वारा ग्राम पंचायत से संविदा अनुबंध निष्पादन किया जाएगा। आवेदन संबंधित विस्तृत जानकारी संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *