देवास। जिले में आबकारी विभाग ने गत दिवस मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम धावड़िया चौपाल तहसील बागली में कार्रवाई कर 7 पेटी मदिरा बरामद की।
इसमें 3 पेटी बीयर कैन एवं 4 पेटी देशी मदिरा प्लेन पाव कुल 72 बल्क लीटर बरामद की गई, जो आरोपी द्वारा अवैध रुप से संग्रह कर रखी हुई थी। बरामद मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 34 हजार 640 रुपए है। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं 34 (2)के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक प्रेम यादव, आबकारी आरक्षक अशोक सेन एवं अरविंद जिनवाल शामिल थे। देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Leave a Reply