जल जमाव एवं अतिक्रमण की भेंट चढ़ा गांव का मुख्य मार्ग

Posted by

टोंकखुर्द (नन्नू पटेल)। विकासखंड टोंकखुर्द के अंतर्गत आने वाले ग्राम खरैली का मुख्य मार्ग जो कि तहसील की मुख्य सड़क को जोड़ता है अतिक्रमण, कीचड़, आसपास घुड़ो एवं गंदगी की भेंट चढ़ा हुआ है। मुख्य मार्ग पक्की सड़क नहीं होने के कारण शुरुआती वर्षा के दौर में ही पूरा मार्ग जलमग्न हो जाता है।

मुख्य मार्ग पर जलजमाव के कारण आमजन का निकलना भी मुश्किल हो जाता है। मजबूरी में राहगीरों को इसी जलभराव के बीच में से होकर गुजरना पड़ता है एवं काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रहवासियों एवं राहगीरों का कहना है कि इसके लिए हमने कई बार स्थानीय ग्राम पंचायत एवं विकासखंड स्तर के अधिकारियों को अवगत कराया। अपनी समस्याओं को आवेदन एवं निवेदन के माध्यम से बताया, परंतु इस मार्ग के अतिक्रमण एवं जलजमाव की समस्या को सुधारा नहीं गया। इसका खामियाजा क्षेत्र के रहवासियों एवं राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। इस समस्या के कारण आएदिन बाइक सवार गिरते-फिसलते रहते हैं। राहगिर दुर्घटनाग्रस्त होकर गंभीर चोटों का सामना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *