– कठिन तप करते हुए देखा तो मन में जाग्रत हुई इच्छा
टोंकखुर्द (नन्नू पटेल)। श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ की पावन नगरी टोंकखुर्द में जैन उपाश्रय में आयंबिल तपस्या हुई। इसमें पहली बार कृष्णा सोलंकी और अर्जुन सेंधव ने आयंबिल तप किया।
यह दोनों काफी समय से जैन मंदिर और जैन गुरु महाराज साहब के दर्शन करने आते रहे हैं। गुरु महाराज को पैदल लेने-छोड़ने भी जाते हैं। 12 साल के कृष्णा सोलंकी का कहना है जैन उपवास बहुत कठिन तप है और सब करते हैं तो मेरा भी मन होता है कि मैं भी उपवास करूं, इसलिए मैंने आयंबिल उपवास किया। इसमें एक समय एक जगह बैठ कर बिना बगरा हुआ खाना और थाली धोकर पीना, शाम को 6 बजे बाद पानी भी नहीं पीना और कुछ खाना पीना नहीं।
यह तपस्या इन दोनों ने की इसलिए जैन समाज ने इन दोनों की अनुमोदना की। मनोज जैन, नितेश जैन, रामचंद्र जैन, कमलेश जैन, सन्नी जैन,अखिलेश जैन, पारस जैन, राजेश जैन आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply