हाटपीपल्या (नरेंद्र ठाकुर)। सिद्धि विनायक गार्डन में चल रही खाटू श्याम कथा में पूजा नम्रता शर्मा ने बताया कि कैसे बर्बरीक ने माता की आराधना की, बहुत कठिन तप किया जब ऐसा कठोर तप माता ने देखा तो माता बर्बरीक के पास प्रगट हो जाती है और माता ने शक्ति के तौर पर तीन अद्भुत बाण दिए और कहा इन तीन बाण से तुम तीनों लोकों को जीत सकते हो।
ये बात सुनते ही बर्बरीक बहुत प्रसन्न हुए और देवी को प्रणाम करके सीधे अपनी मां मोरवी के पास पहुंचे। जैसे ही माता मोरवी को शक्ति के बारे में बताया तो माता मोरवी ने भी बर्बरीक को आशीर्वाद देते हुए कहा मुझे भी दो वचन चाहिए, पहला तो ये की जो भी तुम्हारे द्वार पर कुछ मांगने आएगा तो तुम उसे कभी खाली हाथ नहीं भेजोगे और उसकी हर इच्छा पूरी करोगे और दूसरे वचन में मांगा कि तुम हारे का सहारा बनोगे, जो तुम्हारे दर पर हार के आएगा उसका सहारा बनोगे।
बर्बरीक ने दोनों वचन अपनी मां मोरवी को दिए और आज भी कहते है, जो भी बाबा श्याम के दर पर कुछ मांगने जाता है तो खाली हाथ नहीं आता। कोई दुनिया से हार कर जाता है तो बाबा उसका सहारा बनता है। इसलिए ही खाटू में इतनी ज्यादा संख्या में भक्त दर्शन को जाते हैं।
साथ ही बाबा श्याम को छप्पन भोग लगाया जाता है। आज की कथा में बाबा को छप्पन भोग लगाया और पूजन किया। आज की आरती में कांग्रेस नेता राजवीरसिंह बघेल, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष छगनलाल मिस्त्री, नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण जयसवाल, अंकित कांठेड़ आदि अतिथियों द्वारा महाआरती की गई। सभी ने बड़े भाव से नृत्य करके बाबा श्याम को मनाया।
Leave a Reply