– जिले में इस साल अब तक 81.93 मिमी बारिश
देवास। इस मानसून सत्र में अभी तक सर्वाधिक बारिश खातेगांव वर्षा केंद्र में दर्ज की गई है। यहां एक जून से 25 जून तक 125 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल यहां पर 224 मिमी बारिश हुई थी। जिले के नौ वर्षा केंद्रों में अब तक 81.93 मिमी बारिश दर्ज हुई है। जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 86.89 मिमी पर था।
पिछले चौबीस घंटे में देवास में 7 मिमी, टोंकखुर्द में 14 मिमी, बागली में 6 मिमी, उदयनगर में 9 मिमी, कन्नौद में 5 मिमी, खातेगांव में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिले में खातेगांव के बाद सर्वाधिक बारिश 116 मिमी सोनकच्छ में दर्ज की गई है। रविवार को शहर का मौसम साफ रहा। बादलों के बीच सूरजदेव बीच-बीच में नजर आए। मौसम में नमी बनी हुई है। वातावरण में उमस के कारण लोगों को परेशानी महसूस हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों ने बोवनी की शुरुआत भी कर दी है।
Leave a Reply