शिप्रा। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, खेल युवा कल्याण विभाग और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्षिप्रा के विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में सामूहिक योग किया।
मुख्य अतिथि जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी हेमंत सुवीर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्षिप्रा के संकुल प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी ने की। विशेष अतिथि खेल युवा कल्याण विभाग के यूनुस खान और डॉ. सुभाष भार्गव थे।
अतिथियों का स्वागत दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के प्राचार्य इंद्रनील बैनर्जी द्वारा तुलसी के पौधे गमले देकर किया गया। सामूहिक योग में योग शिक्षक बाबूलाल पटेल, कृष्णकांत शर्मा, योगाचार्य डॉ. शशिकला यादव, छात्रा किरण केरव द्वारा योग आसन-प्राणायाम करवाया गया।
स्कूल के खेल शिक्षक राजीव चौहान, ओपी चौहान, राजेश बराना प्रजापति ने टी-शर्ट व प्रमाण पत्र देकर एवं समर कैंप में उपस्थित बच्चों को प्रमाण पत्र देकर व मेडल पहनाकर सम्मान किया।
इस अवसर कैलाशचंद्र सोनी, बीएल मंडलोई, अर्जुनसिंह बैस, अर्जुनसिंह मालवीय, हबीब शेख, जितेंद्र मालवीय, सनी यादव, कमलदीप बैरागी, दीपक परिहार, मनीषकुमार दीक्षित, नीलिमा शाह, वैशाली तावसे, उमा दुबे, रेणुका राठौर, योगेश्वरी निबोरिया, उपासना तिवारी, लक्ष्मी गडरिया, ओम पाटीदार उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र मालवीय ने किया। आभार प्राचार्य इंद्रनील बेनर्जी ने माना।
Leave a Reply