– बारिश के दिनों में जमा होगा पानी
बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। जल जीवन मिशन योजना के तहत दो माह पूर्व ग्राम आरिया में पाइप लाइन के लिए गड्ढे खोदे गए थे, जिन्हें खुला छोड़ दिया गया है। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बारिश का मौसम नजदीक है। गड्ढों में जब बारिश का पानी जमा होगा तो वाहन चालकों को ये नजर नहीं आएंगे, जिससे परेशानी बढ़ जाएगी।
उल्लेखनीय है, कि बागली से धावड़िया तक नौ किमी की सड़क पर जल जीवन मिशन के तहत लखवाड़ा पंचायत के ग्राम आरिया में दो माह पूर्व नाली खोदी गई थी। सड़क की कुछ-कुछ दूरी पर पाइप के लिए गड्ढे खोदे गए। इन्हें कार्य पूर्ण करते ही भरना था, लेकिन अब तक इन्हें नहीं भरा गया है। इन गड्ढों के कारण राहगीरों को दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। ग्राम पंचायत आरिया के सरपंच रामचंद्र मालवीय ने बताया, कि ठेकेदार काम अधूरा छोड़कर चला गया। मैंने दो-तीन बार अवगत भी कराया, लेकिन ठेकेदार व पीएचई विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। बारिश के दिनों में ये गड्ढे खतरनाक हो जाएंगे। इस ओर संबंधित विभाग को त्वरित कार्रवाई करना चाहिए।
Leave a Reply