योग दिवस पर मुख्य आयोजन नेमावर में

Posted by

देवास के स्पार्ट्स पार्क में हजारों लोग करेंगे योगाभ्‍यास, गांव-गांव में होगा योग

देवास। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को आयुष विभाग ’’वसुधैव कुटुंबकम योग के लिए’’ थीम पर जिले के पर्यटन स्थल नेमावर में मुख्य आयोजन करेगा।
देवास शहर में देवास-इन्‍दौर रोड स्पोर्ट्स पार्क में शहर के हजारों नागरिकों के साथ जनप्रतिनिधिगण और प्रशासनिक अधिकारी योगाभ्यास करेंगे।

जिला आयुष अधिकारी डॉ. गिर्राज बाथम ने बताया कि नेमावर में नर्मदा नदी के किनारे सिद्धेश्‍वर मंदिर प्रांगण में तथा देवास शहर में स्पोर्ट्स पार्क में 21 जून को सुबह 6 बजे से 7:45 तक योगाभ्यास योग प्रशिक्षकों द्वारा कराया जाएगा। इसके अलावा योग दिवस पर जिले में गांव-गांव योग प्रदर्शन तथा योगाभ्यास कराया जाएगा। इसके लिए व्यापक स्तर पर कार्ययोजना बनाकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
जिले के ग्रामीण आयुष औषधालयों तथा आरोग्य केन्द्रों पर भी योगाभ्यास कराया जाएगा। इसमें जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी, स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्य तथा नागरिक उपस्थित रहेंगे। श्री बाथम ने जिले के नागरिकों से आग्रह किया है कि 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर योगाभ्‍यास करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *