देवास (राजेश बराना)। शहर से करीब 10 किमी दूर क्षिप्रा में रहने वाली एक महिला रीना पति सुंदर जोशी के साथ आरोपी जाकिर पिता अक्कू मुंशी क्षिप्रा द्वारा छेड़छाड़ की गई थी। बाद में महिला ने एसिड पीकर सुसाइड कर लिया। मामले में देर रात लोगों ने औद्योगिक थाने का घेराव कर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उधर भीड़ ने क्षिप्रा में आरोपी के घर पथराव कर दिया। बाइक में आग भी लगाई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
घटना के विरोध में रविवार सुबह भी विरोध प्रदर्शन हुआ। पूरा क्षिप्रा गांव बंद रखकर लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। पुलिस द्वारा आरोपी के घर को सील करवा दिया गया।
मामले में आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला शनिवार शाम को ही दर्ज कर लिया गया था, इसके बाद मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
महिला की मौत शनिवार रात को उपचार के दौरान देवास के एक निजी अस्पताल में हो गई थी। सुबह जिला अस्पताल में पीएम के बाद पुलिस की देखरेख में शव क्षिप्रा पहुंचा तो लोग वाहन के आगे खड़े हो गए और आरोपी का मकान तोडऩे की मांग की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी का मकान सील करवा दिया।
सुबह क्षिप्रा बंद रहने व चक्काजाम, हंगामे को देखते हुए भारी पुलिस तैनात कर दिया गया था। महिला के अंतिम संस्कार के बाद लोगों की भीड़ आरोपी के निवास क्षेत्र में पहुंची, जहां बुलडोजर चलाने की मांग की।
इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार, ग्राम पंचायत सरपंच और बड़ी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहा।
Leave a Reply