शंकरगढ़ की पहाड़ी को हराभरा बनाने का छात्र अध्यापकों ने लिया संकल्प

Posted by

Share
  • पर्यावरण पखवाड़े के तहत पौधारोपण किया 

देवास। विश्व पर्यावरण दिवस से चल रहे पर्यावरण पखवाड़े के अंतर्गत शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय के छात्र अध्यापकों और डाइट प्राचार्य राजेंद्र सक्सेना के मार्गदर्शन में शंकरगढ़ की पहाड़ी पर लगभग 500  पौधे लगाए गए। पर्यावरण संरक्षण हेतु शासकीय अध्यापक महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक बनवारीलाल बैरागी, दीपक पाटीदार, मेघा पवार, अनिल जाधव, कार्यालय प्रमुख राजेंद्र शाह, अभिजीतसिंह बैस, साक्षरता मिशन के जिला समन्वयक शैलेष पाटीदार, कल्पना कस्तुरे, निशा शिर्के, महाविद्यालय के छात्र अध्यापक जितेंद्रसिंह बघेल, जितेंद्र देथलिया, अशोक राठौर, उमेशसिंह खिंची, अश्विन मिश्रा, संजयसिंह गुर्जर, राजेंद्र अंसल, जीवन पटेल, बंसती मंडलोई सहित लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने शंकरगढ़ की पहाड़ी पर वृहद पौधारोपण कर पर्यावरण पखवाड़े के तहत पूरी पहाड़ी को हराभरा बनाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *