कैलोद। पास के गांव नारियाखेड़ा में दो बंदरों की अज्ञात कारणों के चलते मौत पर ग्रामीणों ने विधि-विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया।
सरपंच अश्विन चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत भवन के पीछे दो बंदर मृत अवस्था में पड़े थे। ग्रामवासियों को सूचना देकर कंडे इकठ्ठे किए। उसके बाद उनका विधि-विधानपूर्वक अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान जय-जय श्रीराम के नारे ग्रामीणों द्वारा लगाए गए। अंतिम संस्कार के बाद क्षेत्र के लोगों ने निर्णय लिया कि ग्यारवें पर मृत्युभोज भी किया जाएगा। इस अवसर पर बद्रीलाल पटेल, सुभाष पटेल, शुभम चौधरी, मांगीलाल, अर्जुन पटेल, राधेश्याम चौकीदार, योगेश झाला सहित कई लोग मौजूद थे।
Leave a Reply