• Mon. Aug 11th, 2025

    टिप्पणी से आहत होकर हिंदू संगठनों ने फूंका पुतला

    ByNews Desk

    May 28, 2023
    Share

    टोंकखुर्द। गत दिवस सोनकच्छ विधायक सज्जनसिंह वर्मा ने पं. प्रदीप मिश्रा व बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री पर टिप्पणी की थी। इससे संत समाज व सामाजिक संगठनों में नाराजगी है। रविवार को जय बजरंग सेना एवं बजरंग व्यायाम शाला के राजेंद्र पटेल, मंडल अध्यक्ष विजेंद्र पटेल, प्रवीण गालोदिया, पार्षद जीवन प्रजापत, नीरज ठाकुर, जय बजरंग सेना के तहसील अध्यक्ष राहुल सेंधव, अखिलेश गौतम गालोदिया, लखन गालोदिया, राजू विश्वकर्मा, चिंकू व्यास, निखिल साहू, भेरू धाकड़, कृष्णपाल बालाखेड़ा, राहुल गालोदिया, धर्मेंद चौधरी, नीतेश धाकड़ आदि की उपस्थिति में विधायक का पुतला दहन किया गया। जय बजरंग सेना के सदस्यों ने कहा कि धर्म के खिलाफ टिप्पणी व गुरुओं के अपमान से अनुयायियों को ठेस पहुंची है। 

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *