प्रशासनिक

रोजगार मेला: कंपनियों ने साक्षात्कार लेकर युवाओं का किया प्राथमिक चयन

1400 युवाओं ने किया था ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, 16 कंपनियां हुईं शामिल

देवास। रोजगार कार्यालय ने आईटीआई देवास में रोजगार मेले का आयोजन किया। मेले को लेकर युवाओं में उत्साह नजर आया। विभिन्न कंपनियों ने अपने स्टाल लगाकर युवाओं का साक्षात्कार लिया। हाथोंहाथ कई युवाओं का प्राथमिक रोजगार के लिए चयन भी किया। मेले के लिए लगभग 1400 युवाओं ने आनलाइन लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाया था। मेले में देवास सहित आसपास के जिले से भी युवा पहुंचे। इन्हें योग्यता के अनुरूप विभिन्न कंपनियों ने जॉब ऑफर प्रदान किए।

मेले के आयोजन के लिए रोजगार कार्यालय की ओर से गूगल फार्म भरवाए गए थे। कुल 772 आवेदकों ने मेला स्थल पर उपस्थित होकर पंजीयन करवाया। मेले में 16 कंपनियों ने भाग लिया। कंपनियों की ओर से मेले में उपस्थित होने वाले आवेदकों का साक्षात्कार लिया एवं 526 आवेदकों का प्राथमिक चयन किया। मेले में वीई कमर्शियल देवास, आयशर पीथमपुर, इफ्का लेबोरेटरी देवास, सनफार्मा लेबोरेटरी देवास, आरके कंबाइन देवास, बीएबल इंदौर, चामुंडा एंटरप्राइजेस देवास, आईपीएस कॉन्ट्रेक्टर देवास, भारतीय जीवन बीमा निगम देवास आदि कंपनियां शामिल हुईं। मेले में आवेदकों को अप्रेंटीस हेतु भी जानकारी दी गई। मेले में रोजगार कार्यालय के यूएस कुरैशी, राजेश राठौर सहित आईटीआई स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button