देवास। वरिष्ठ समाजसेवी गोकुलसिंह चौधरी एवं अखिल भारतीय मेवाड़ा गायरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गायत्री शक्तिपीठ देवास के मीडिया प्रभारी व वरिष्ठ समाजसेवी विक्रमसिंह चौधरी के बड़े भाई, रोटरेक्ट क्लब के पूर्व अध्यक्ष, मारुतिनंदन रामायण मंडल के सदस्य एवं गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन कमलसिंह चौधरी के पिताजी वरिष्ठ समाजसेवी श्री केशरसिंह चौधरी (केशू दादा) खलीफा, शिव व्यायाम शाला सोनकच्छ के निधन होने पर अखिल भारतीय उपभोक्ता कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी।
अखिल भारतीय उपभोक्ता कांग्रेस के सूरजसिंह गौड़, ज्योति चितले, पीसी हरोड़े, शकुंतला झामरे, रमेश व्यास, ठा. विक्रमसिंह सोलंकी, सत्यनारायण मिस्त्री, मदनसिंह चौधरी, किरण बाला टांडी, विरेन्द्रसिंह ठाकुर, वर्षा निगम, कमलसिंह चौहान, कल्पना नाग, घनश्याम पंडित, लता नामदेव, जाहिद पठान, वंदना पांडे, इंदरसिंह पंवार, अलका शर्मा, महेश चौहान, सुलभा झामरे, लखनलाल परते, ममता चौहान, अशोक चितले, गोविंद इवने, सकीना शेख, अशोक पंवार एवं सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी।