• Fri. Mar 28th, 2025

जिले के किसान 31 मार्च तक करा सकते हैं गेहूं का पंजीयन

ByNews Desk

Feb 18, 2025
Wheat
Share

 

– किसान एप, कियोस्क, ई-उपार्जन एप, एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र, जनपद पंचायत के माध्यम से कर सकते हैं पंजीयन

देवास। जिला आपूर्ति अधिकारी देवास ने बताया कि गेहूं पंजीयन का कार्य 20 जनवरी से शुरू हो गया है। प्रदेश सहित जिले में पंजीयन कार्य 31 मार्च तक किया जायेगा।

गेहूं पंजीयन कार्य के लिए जिले में 86 पंजीयन केन्द्रों पर पंजीयन कार्य किया जा रहा है। जिले के किसान घर बैठे स्वयं किसान एप, कियोस्क, ई-उपार्जन एप, एम.पी. ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र, जनपद पंचायत के माध्यम से अपना पंजीयन कर सकते हैं। समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने के लिए सभी किसान भाईयों से अनुरोध है कि गिरदावरी पोर्टल पर प्रदर्शित रकबा तथा दस्तावेजों सहित अपना पंजीयन शीघ्र कराये।

नवीन पंजीयन के समय किसानों का आधार नम्बर, समग्र परिवार आईडी तथा स्वयं का मोबाईल नम्बर, भूमि खाते-खसरा, ऋण पुस्तिका, वनाधिकार पट्टे आदि की प्रति तथा भूमि स्वयं के नाम पर न होने पर भू स्वामी के साथ निर्धारित प्रारूप में सिकमी/बटाई अनुबंध की प्रति। पंजीयन केन्द्र पर उपलब्ध कराना होगा।

किसान द्वारा समर्थन मूल्य पर विक्रय उपज का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर किसान के आधार लिंक खाते में किया जायेगा। किसान के आधार लिंक बैंक खाते में भुगतान करने में किसी कारण से समस्या उत्पन्न होने पर किसान द्वारा पंजीयन में उपलब्ध कराये गए बैंक खाते में भुगतान किया जा सकेगा। आधार से खाता, मोबाईल नम्बर लिंक करने में पोस्ट ऑफिस के माध्यम से कराया जा सकता है।

किसान पंजीयन के समय किसान को बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड की जानकारी उपलब्ध करानी होगी। जनधन, अक्रियाशील, संयुक्त बैंक खाते एवं फिनो, एयरटेल, पेटीएम, बैंक खाते पंजीयन में मान्य नहीं होंगे।