– किसान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम 23 दिसंबर को
देवास। किसान दिवस के अवसर पर मप्र दूरदर्शन पर राज्य पुरस्कार से मुख्यमंत्री द्वा रा सम्मानित कृषि विशेषज्ञ युवा कृषक धर्मेंद्रसिंह राजपूत किसानों के प्रश्नों के जवाब देंगे। कार्यक्रम 23 दिसंबर को सुबह 8 से 9 बजे तक होगा।
किसान भाई इस दौरान खेती से संबंधित अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्रश्न के माध्यम से करवा सकेंगे। उनके साथ उद्यानिकी विभाग भोपाल के डायरेक्टर एसबी सिंह, हेड प्रोड्यूसर जयंत श्रीवास्तव, प्रोग्राम प्रोड्यूसर गोपालसिंह मंडलोई एवं एंकर पूर्वा राय भी उपस्थित रहेंगे। दूरदर्शन पर टोल फ्री नंबर 1800 233 0040 एवं 0755 2660049 के माध्यम से किसानभाई अपने प्रश्न पूछ सकते हैं। उल्लेखनीय है कि देवास जिले से छोटी चुरलाय के युवा कृषक श्री राजपूत का चयन हुआ है। वे इस दौरान किसानों को उन्नत एवं आलू, प्याज, लहसुन एवं गेहूं-चना संबंधी मार्गदर्शन भी करेंगे।
Leave a Reply