विजयादशमी उत्सव पर निकले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन

Posted by

Path sanchalan

– पंच परिवर्तन के पांच संकल्प का किया आव्हान

देवास। विजयादशमी उत्सव पर देवास नगर में प्रतिवर्ष निकलने वाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का परंपरागत पथसंचलन इस वर्ष देवास नगर की 27 बस्ती में निकले। इन पथसंचलनों में देवास नगर के हजारों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में सम्मलित हुए।

संचलन के पूर्व सभी स्थानों पर अतिथियों द्वारा भारत माता का पूजन एवं शस्त्र पूजन किया गया। साथ ही स्वयंसेवकों को वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाले वर्ष में हमारे संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं। अब हम समस्या बताने वाले नहीं अपितु समस्या हल करने वाले बनने चाहिए। अब संघ समाज परिवर्तन के चरण में है, समाज संघ एवं स्वंयसेवकों का अनुसरण करता है। इस हेतु केंद्रीय नेतृत्व ने स्वयंसेवकों से पंच परिवर्तन के पांच संकल्प लेने के साथ उन्हें दैनिक जीवन में उतार कर समाज परिवर्तन करने का आव्हान किया। जो ‘कुटुंब प्रबोधन’, ‘सामाजिक समरसता’, ‘पर्यावरण’, ‘स्वावलंबन’ एवं नागरिक आचरण है। वक्ताओं ने इन पांचों संकल्प के करणीय कार्य को समझाते हुए इनका राष्ट्र निर्माण में महत्व बताया। इस हेतु सबकी अपनी-अपनी भूमिकाएं होती है। सब अपनी-अपनी भूमिकाओं का निर्वहन करे, साथ ही संपूर्ण समाज की सहभागिता तय हो।

जिसके उपरांत स्वयंसेवक विभिन्न वाहिनियों में पथसंचलन कर बस्ती की गलियों-मोहल्लों से होते हुए तय स्थान पर पहुंचे। शनिवार को नगर की अलग-अलग बस्तियों में निकले इन 27 पथसंचलनों में स्वंयसेवकों ने देवास नगर के 90 किलोमीटर से अधिक मार्ग को तय किया। संचलन को लेकर देवास नगर की गलियों एवं मोहल्ले में उत्साह का वातावरण रहा। अनेकों स्थानों पर मातृशक्तियों ने रंगोली एवं मांडने बनाकर संचलन का स्वागत किया। इसी के साथ अनेक सामाजिक, धार्मिक एवं व्यवसायिक संगठनों ने पथसंचलन का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

संचलन के दौरान राधागंज एवं भवानी सागर बस्ती द्वारा भोपाल चौराहे पर महाराणा प्रताप प्रतिमा का भ्रमण आकर्षण का केंद्र रहा। रविवार को भी देवास नगर की 4 बस्तियों बालगढ़, अमोना, विकासनगर एवं जेतपुरा में विजयादशमी के निमित्त बस्ती संचलन निकलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *