बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। क्षेत्र में कजरी तीज का आयोजन किया गया। गांव में धूमधाम से ढोल नगाड़े के साथ शोभायात्रा निकाली। बेहरी में दांगी समाज संगठन की ओर से धूमधाम से कजरी तीज मनाई गई।
महिलाओं ने व्रत रखकर उद्यापन किया।। इससे पहले गांव में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। गांव में कई जगह पुष्पहार से स्वागत किया गया। शोभायात्रा बाजार से होते हुए बेहरी से निकली गुनेरा नदी पर पहुंची, जहां पंडित अंतिम उपाध्याय ने मंत्र उच्चार के साथ महिलाओं ने उद्यापन पर बोए गए समृद्धि के प्रतीक ज्वारों का पूजन किया। साथ ही ज्वारों का विसर्जन कर मंगल कामनाएं की। कार्यक्रम के बाद प्रसादी वितरण हुई।
Leave a Reply