• Thu. Aug 14th, 2025

    ई- सारथी एप अब प्ले स्टोर पर उपलब्ध

    ByNews Desk

    May 5, 2024
    e sarthi apploksabha election
    Share
    • मतदाताओं एवं मतदान दलों की मतदान केंद्र तक सुगम पहुंच के लिए किया गया था लांच

    झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिला झाबुआ के अंतर्गत आने वाले समस्त मतदान केंद्रों पर मतदान दल तथा मतदाताओं की सुगम पहुंच स्थापित करने के लिए GPS तथा लोकेशन आधारित एप बनाया गया है।

    इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अथवा दल आसानी से मतदान केंद्र पर पहुंचे सकता है। उक्त एप के माध्यम से किसी भी कानून एवं व्यवस्था संबंधी परिस्थिति से निपटने के लिए त्वरित रूप से सेक्टर अधिकारी, सेक्टर पुलिस अथवा अन्य दल पहुंचे सकेंगे। मतदाता सीधे उक्त एप की सहायता से अपने बीएलओ से टेलीफोनिक संपर्क कर सकते हैं।

    कैसे डाउनलोड करे-

    Step 1 :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.esarthi लिंक पर क्लिक कर अथवा play store से e sarthi सर्च करेंI

    Step 2 :- अपने मोबाइल पर फाइल डाउनलोड करने के उपरांत इंस्टाल करें।

    Step 3 :- ई- सारथी एप ओपन करें तत्पश्चात् अपनी विधानसभा का चयन करें।

    Step 4 :- सर्च ऑप्शन में मतदान केंद्र क्रमांक से चाहा गया मतदान केंद्र सर्च करें।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *