- विद्युत समस्याओं संबंधी शिकायतों का निराकरण नहीं करने एवं टीएल बैठक में अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई
देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने टीएल बैठक में अनुपस्थित रहने एवं विद्युत समस्याओं संबंधी शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर अधीक्षण यंत्री पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड आरसी जैन को शोकाज नोटिश जारी कर तीन दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा है। यदि नियत समयावधि में उत्तर प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो एक पक्षीय कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
नोटिस में उल्लेख है, कि अधीक्षण यंत्री श्री जैन द्वारा विद्युत वॉल्टेज की समस्या, अघोषित विद्युत कटौती, लोड शेडिंग एवं खराब विद्युत ट्रासफार्मर्स को बदलने आदि से संबंधित समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा। इस कारण ग्रामीणों में आक्रोश है तथा उनके द्वारा की जा रही शिकायतों के समाचार प्रतिदिन आ रहे हैं। जिनका संज्ञान भी इनके द्वारा नहीं लिया गया है। उक्त कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) के विपरित होकर कर्तव्य के प्रति लापरवाही है।
Leave a Reply