देवास पुलिस ने पकड़ा एक लाख का फरारी बदमाश

Posted by

Share

देवास। पुलिस ने एक लाख इनाम वाले फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ हरियाणा व आंधप्रदेश में पुलिस प्रकरण दर्ज है। मंगलवार को पुलिस ने उसे भैरवाखेड़ी फ्लाईओवर चिड़ावद से गिरफ्तार किया।

मंगलवार को टोंकखुर्द थाना प्रभारी उमरावसिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई, कि टोंकखुर्द थाना सहित हरियाणा के रेवाड़ी जिले के थाना कसौला क्षेत्र के विभिन्न प्रकरणों में फरार आरोपी कंजर डेरा चिड़ावद निवासी सुनील पिता मनोहर हाड़ा भैरवाखेड़ी फ्लाईओवर चिड़ावद के पास देखा गया। मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर तत्काल थाना प्रभारी उमरावसिंह अपने बल के साथ पहुंचे। यहां आरोपी सुनील नजर आया। वह पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। उसके पास अवैध शराब व धारदार छुर्री थी। पुलिस ने बताया, कि आरोपी के विरूद्ध थाना कनागानापाली जिला अन्तथापुररामु आंध्रप्रदेश में अपराध क्रमांक 143/2018 धारा 302,34 भादवि सहित कुल 7 गंभीर आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर डीजीपी हरियाणा राज्य के आदेश द्वारा एक लाख रुपए एवं पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा पांच-पांच हजार रुपए के नगद इनाम की उद्घोषणा पूर्व में की गई है।

सराहनीय कार्य- निरीक्षक उमरावसिंह, सहायक उप निरीक्षक चंदरसिंह चौहान, प्रधान आरक्षक पंकज कुशवाह, महेंद्र राव, आरक्षक सुरेश शर्मा, धर्मेंद्र चावड़ा थाना टोंकखुर्द एवं सायबर सेल देवास प्रधान आरक्षक शिवप्रतापसिंह सेंगर, सचिन चौहान आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *