प्रशासनिक

देवास को हराभरा बनाने के लिए माताजी की टेकरी एवं शंकरगढ़ पहाड़ी पर एनजीओ अपनी स्वेच्छा से एक सेक्टर का चयन कर करें पौधारोपण

– विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले में 5 से 20 जून तक पौधारोपण अभियान के संबंध में कलेक्टर की अध्यक्षता में जिले के एनजीओ की बैठक हुई आयोजित

देवास। विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले में 5 से 20 जून तक पौधारोपण का अभियान चलाया जाएगा। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में जिले के एनजीओ की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई।
बैठक में बताया गया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा। देवास में माताजी की टेकरी एवं शंकरगढ़ पहाड़ी पर पौधारोपण किया जाएगा।  बैठक में जिला समन्वयक जन अभियान परिषद देवेंद्र शर्मा एवं एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिले में एनजीओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले में चलाए जाने वाले पौधारोपण अभियान के संबंध में जानकारीे दी। बैठक में बताया गया कि 5 जून से 20 जून तक पौधरोपण के लिए शंकरगढ़ पहाड़ी और माताजी की टेकरी पर सेक्टर बनाए हैं। प्रत्येक सेक्टर में 1000 पौधों का रोपण किया जाना है। सभी एनजीओ अपनी स्वेच्छा से सेक्टर ले सकते हैं अथवा 2 से 3 एनजीओ मिलकर भी एक सेक्टर ले सकते हैं। इस कार्य हेतु सर्वप्रथम जन अभियान परिषद द्वारा 1 सेक्टर लिया गया। रोटरी क्लब द्वारा भी 1 सेक्टर लिया। इसके उपरांत अन्य संगठनों द्वारा भी सेक्टर लिए गए। अभियान के सफल क्रियान्वयन कार्य में सभी एनजीओ और नागरिकों की भूमिका अहम रहेगी। सभी अपने-अपने दायित्यों का निर्वहन कर देवास शहर को हर भरा बनाने में सहयोग प्रदान करें।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button