उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने चरक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया

Posted by

Share

उज्जैन। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने अत्यधिक गर्मी के चलते आमजन के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ने व मौसमी बीमारियों की अधिकता होने के चलते शुक्रवार को चरक अस्पताल का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा अधिकारियों से स्वास्थ्य सम्बन्धी एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि अस्पताल में आने वाले दीन-दु:खियों का त्वरित उपचार किया जाये। उन्होंने जिला अस्पताल के रिक्त पदों आदि के बारे में जानकारी सिविल सर्जन से प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से भी चर्चा की। इस अवसर पर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.पीएन वर्मा ने उच्च शिक्षा मंत्री को अवगत कराया कि जिला अस्पताल के रख-रखाव के लिये अलग-अलग कार्यों के लिये ठेकेदार कार्य कर रहे हैं। उनके लम्बित भुगतान न होने के कारण व्यवस्थाओं में कठिनाई आ रही है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने दूरभाष पर स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त से चर्चा कर बजट आवंटन कराने हेतु कहा है। इस अवसर पर आरएमओ डॉ.निधि जैन, अस्पताल अधीक्षक डॉ.यूपीएस मालवीय, डॉ.संगीता पलसानिया आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *