गुरु गंगदास एफपीओ को मिला टक्नोलॉजी डेवलपमेंट अवार्ड

Posted by

Share

dewas news

फसल संगाेष्ठी 27 को, कृषि ड्रोन द्वारा छिड़काव का प्रदर्शन, मिट्टी के नमूनों का होगा निशुल्क परीक्षण

देवास। गत दिवस दिल्ली में गुरु गंगदास फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी बड़ी चुरलाय को टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। अवार्ड एफपीओ के चेयरमैन जगपालसिंह सिकरवार को मुख्य अतिथि एव्ही भवानी शंकर, निखिल राठी व संजय राठी ने दिया।

चेयरमैन सिकरवार ने बताया, कि हमने ड्रोन के माध्यम से करीब 300 एकड़ सोयाबीन की फसल में नैनो टेक्नोलॉजी से नैनो फर्टिलाजर का स्प्रे किया। साथ ही आईटीसी माक्र्स मोबाइल एप के माध्यम से किसानों को अपनी उपज बेचने व वैदर सिस्टम के माध्यम से नई तकनीकी उपलब्ध कराई। मोबाइल एप को लगभग 300 किसानों के मोबाइल में डाउनलोड करवाया। इससे किसान लाभान्वित हो रहे हैं।

फसल संगोष्ठी 27 को-

इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा 27 दिसंबर को गुरु गंगदास एफपीओ भंडारगृह बड़ी चुरलाई में नैनो उर्वरक आधारित फसल संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। संगोष्ठी में चलित मृदा प्रयोगशाला द्वारा मिट्टी के नमूनों का निशुल्क परीक्षण किया जाएगा। कृषि ड्रोन द्वारा छिड़काव का प्रदर्शन होगा। नैनो उर्वरक प्रदर्शन प्लाट का भ्रमण भी होगा। संगोष्ठी गुरु गंगदास एफपीओ भंडारगृह में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *