- उज्जैन-देवास रोड पर बांगर ब्रिज की लाइट बंद होने से राहगीर परेशान
- शिवसेना ने उठाई आवाज, कहा निर्माण कंपनी बरत रही है लापरवाही, प्रशासन करें कार्रवाई
देवास। देवास से उज्जैन नेशनल हाईवे पर कई स्थानों पर ब्रिज की लाइट बंद होने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। भारी भरकम टोल टैक्स देने के बावजूद वाहन चालकों को अंधेरे में सफर करना पड़ रहा है। बांगर स्थित ब्रिज पर पिछले पांच-छह दिनों से लाइट बंद है। इससे पूरे क्षेत्र में अंधेरा छाया हुआ है। इसे लेकर शिवसेना ने नाराजगी जाहिर की है।
नेशनल हाईवे से बड़ी संख्या में देवास, इंदौर, उज्जैन, भोपाल सहित अन्य शहरों के लिए वाहन गुजरते हैं। रात्रि में ब्रिज पर वाहन चालकों को परेशानी ना हो इसके लिए ब्रिज पर लाइटिंग की गई है। बांगर स्थित ब्रिज पर अक्सर लाइट बंद रहती है। इससे ब्रिज पर अंधेरा छा जाता है। इससे चार पहिया वाहन चालकों के साथ दुपहिया वाहन चालकों को दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। शिवसेना ने पूर्व में भी कई बार इस संबंध में शिकायत की है, लेकिन जिम्मेदारोें ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
शिवसेना के जिला अध्यक्ष सुनील वर्मा ने सोशल मीडिया पर अंधकार का वीडियो अपलोड कर जिम्मेदारों को जगाने का प्रयास किया है। जिला अध्यक्ष श्री वर्मा ने बताया, कि एनएचआई उज्जैन-देवास रोड पर रोड निर्माण कंपनी की लापरवाही का आमजन शिकार हो रहे हैं। टोल टैक्स देने के बाद भी वाहन चालकों को अंधेरे में होकर गुजरना पड़ रहा है। हमने पूर्व में भी इसकी शिकायत की थी। यहां लाइट कभी बंद रहती है और कभी चालू कर दी जाती है। जिला प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करना चाहिए।
जिला अध्यक्ष श्री वर्मा ने बताया, कि हमने पूर्व में लाइटिंग सहित अन्य विषय की शिकायत कलेक्टर ऋषव गुप्ता से की थी। उन्होंने गंभीरता दिखाते हुए निराकरण के निर्देश डिप्टी कलेक्टर को दिए थे। उस समय कंपनी ने लाइट को चालू कर दिया था, लेकिन बाद में फिर बंद करना शुरू कर दिया। श्री वर्मा ने कहा कि प्रशासन के आदेशों का भी कंपनी पालन नहीं कर रही है। कंपनी लाइट खर्च बचाने के चक्कर में बड़ी लापरवाही बरत रही है।
श्री वर्मा ने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लगातार नेशनल हाईवे पर सुरक्षित यातायात को लेकर प्रयास कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय स्तर पर इस प्रकार की लापरवाही बरती जा रही है। लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाना चाहिए।
हमारा काम टोल टैक्स वसूली करना है-
इस संबंध में टोल प्लाजा के मैनेजर योगेंद्र सिंह का कहना है कि हमारा काम टोल टैक्स की वसूली करना है। रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा लाइटिंग की व्यवस्था की जाती है। अगर हमारे पास शिकायत आती है तो हम उसे संबंधित कंपनी तक फारवर्ड करते हैं। हमारा प्रयास रहता है, कि टोल टैक्स देने वाले वाहन चालक सुविधाजनक सफर कर सकें।
Leave a Reply