जलाभिषेक अभियान: ऐतिहासिक बड़े तालाब का किया गहरीकरण

Posted by

Share

ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति तनोड़िया जल संरक्षण की दिशा में निभा रही अपनी अहम भूमिका

आगर। मप्र जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अपने गांव के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। ये समितियां पौधारोपण के साथ-साथ जल संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। जलाभिषेक अभियान के अंतर्गत तनोड़िया की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों ने जल संरक्षण के लिए ग्वालियर स्टेट के जमाने में बने ऐतिहासिक स्थानीय बड़े तालाब में सामूहिक श्रमदान किया। समिति सदस्यों का मार्गदर्शन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक प्रेमसिंह चौहान ने किया। जिला समन्वयक श्री चौहान ने कहा कि छोटे-छोटे प्रयास से हम बड़े कार्य कर सकते हैं। पानी अमूल्य है और इसका संरक्षण करना हम सभी का दायित्व है। तालाब का गहरीकरण होने से व्यर्थ पानी का बहाव नहीं होगा और तालाब में अधिक समय तक पानी एकत्रित रहेगा। इसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। हमें जल संरक्षण के साथ ही अधिक से अधिक पौधारोपण करना है और पौधों की पेड़ बनने तक रक्षा भी करना है। तालाब के गहरीकरण में सामाजिक कार्यकर्ता विजेंद्रसिंह लाला (बन्ना), गिरीश परमार, राजेंद्रसिंह केलवा, पंकज मित्तल उपसरपंच, मदन चौधरी पत्रकार, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष दिनेश तिवारी, शुभम विश्वकर्मा, बाबा श्याम चौधरी, सोमेश्वर गोस्वामी, देशराज केलवा, बहादुरभाई जमादार आदि का सहयोग रहा। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के इस सेवाकार्य से की सराहना करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि तालाब के गहरीकरण से आगामी दिनों में बारिश का पानी काफी मात्रा में एकत्रित हो सकेगा। इससे कुएं-बावड़ी, बोरिंग आदि भी रिचार्ज हो सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *