लाडली बहना योजना पंजीयन केन्‍द्र में अनुपस्थित दो शिक्षकों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश

Posted by

Share

– कन्‍नौद एवं खातेगांव में विभिन्‍न स्वास्थ्य केंद्रों तथा मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना पंजीयन केन्‍द्रों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

देवास। कलेक्‍टर ऋषव गुप्ता ने कन्‍नौद तथा खातेगांव विकासखण्‍ड के विभिन्‍न स्वास्थ्य केंद्रों एवं मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना पंजीयन केन्‍द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत प्रकाशसिंह चौहान, एसडीएम कन्‍नौद अभिषेक सिंह, एसडीएम खातेगांव प्रवीण प्रजापति, सीएमएचओं डॉ एमपी शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्‍टर श्री गुप्ता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमानिया का निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमानिया में उन्‍होंने प्रसूति कक्ष का निरीक्षण कर नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रसूति के दौरान उपयोग होने वाले संसाधनों की जानकारी ली और मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने ऑक्सीजन सिलेंडर की जानकारी ली और एसी लगाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने हाई रिस्क महिलाओं मरीजों को किस प्रकार हैंडल किया जाता है और किस स्थिति में उन्हें रैफर किया जाता है इस संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी रिकॉर्ड अपडेट रखने के निर्देश दिए। उन्होंने टेलीमेडिसीन केंद्र पर दी जाने वाले सेवाओं के संबंध में जानकारी ली और पूछा कि यहां पर आने वाले मरीजों किस प्रकार सेवाएं देते हैं।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने सिविल अस्पताल कन्नौद में प्रसूति कक्ष का निरीक्षण किया। उन्‍होंने आयुष्‍मान मित्र, ऑक्‍सीजन प्‍लांट के संबंध में जानकारी ली और रोगी कल्‍याण समिति का निरीक्षण कर चर्चा की। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने निर्देश दिये कि गंभीर मरीजों को ही रेफर करें। लिफ्ट एवं सीजिरियन ऑपरेशन के लिए प्रस्‍ताव भेजे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि स्‍वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला, आशा कार्यकर्ता, एएनएम टेलीमेडिसीन का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें। सीएचओ और पवन श्री ऐजेंसी के माध्‍यम से टेलीमेडिसीन सुविधा उपलब्‍ध कराये।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने स्वास्थ्य केंद्र ननासा का निरीक्षण किया और टेलीमेडिसीन के माध्‍यम से ईलाज उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने प्रसूति कक्ष का निरीक्षण कर नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए।
कलेक्‍टर श्री गुप्ता ने सामु‍दायिक स्वास्थ्य केंद्र खातेगांव का निरीक्षण कर आयुष्‍मान मित्र को निर्देश दिये कि योजनाओं के फ्लेक्‍स लगाये। मैदानी अमला, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, एएनएम टेलीमेडिसीन सुविधा का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें। नागरिकों को जानकारी दे कि टेलीमेडिसीन सुविधा के माध्‍यम से विशेषज्ञ डॉक्‍टरों द्वारा इलाज किया जाएगा। कलेक्‍टर श्री गुप्ता ने कहा की गंभीर मरीजों को ही रैफर करें, बाकी मरीजों का इलाज यहीं करें। मशीनों का समय-समय पर संधारण करें और उपयोग करें। कन्‍नौद अस्‍पताल में लगी सोनोग्राफी मशीन का निजी चिकित्‍सक के माध्‍यम से उपयोग करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने शासकीय हाई स्कूल मनासा में ‘’मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल’’ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने आवश्‍यक दिशा निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने अंबेडकर मांगलिक भवन कन्नौद, ग्राम मनासा, नगर परिषद खातेगांव में वार्ड 15, ग्राम पंचायत अजनास में मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए बनाए गए पंजीयन केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने ग्राम कवलासा में मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए बनाए गए पंजीयन केंद्र में निरीक्षण के दौरान उपस्थित नहीं होने पर दो शिक्षकों को शोकाज नोटीस जारी करने के निर्देश दिये। पंजीयन केंद्र पर महिलाओं से चर्चा की। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पंजीयन कार्य को देखा। कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि जिन महिलाओं के पास खाते नहीं है, उनके खाते खोले जाएं तथा उनसे सिर्फ आधार कार्ड ही लिए जाएं, पेन कार्ड नहीं लिए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *