लायंस क्लब आफ देवास सिटी ने आयोजित की विभिन्न सेवा गतिविधियां

Posted by

Share

देवास। लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 G-1 की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा. साधना सोडाणी का सद्भावना यात्रा पर देवास आगमन हुआ। इस अवसर पर लायंस क्लब आफ देवास सिटी द्वारा विभिन्न सेवा गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके तहत डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के कर कमलों द्वारा मूक बधिर छात्रावास देवास में दो कूलर एवं चार नग कारपेट भेंट किए गए। क्लब के मीडिया प्रभारी मनोज बिंदल ने बताया कि रामाश्रय होटल में लायंस क्लब आफ देवास सिटी की संचालक मंडल की बैठक एवं साधारण सभा का आयोजन किया गया। साधारण सभा में स्वागत भाषण अध्यक्ष एमएल डाबी ने दिया। वर्ष 2022-23 का लेखा-जोखा कोषाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने दिया। कार्यक्रम में लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य डॉ. केके धूत, कैलाश अग्रवाल, प्रहलाद अग्रवाल, आरसी पालीवाल एवं डॉ. आर सी शर्मा को सपत्नीक सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ सोडानी के द्वारा क्लब को सुचारू रूप से चलाने के आसान तरीके से क्लब सदस्यों को अवगत कराया गया। क्लब के अति सक्रिय सेवाभावी सदस्यों को पिन-पेन द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर एनके मेहता, झोन चेयर पर्सन मांगीलाल अग्रवाल, अशोक जोशी, औसाफ कुरैशी, डॉ योगेश वालिंबे, डॉ प्रकाश गर्ग, राजेश शास्त्री, ओम बंसल, विशाल अग्रवाल, उत्सव जोशी, दिनेश भूतड़ा, सुरेश परवाल आदि उपस्थित थे।आभार क्लब के सचिव भगवान गोयल ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *