शिप्रा (राजेश बराना)। सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मच्छुखेड़ी में सुबह 40-45 बीघा के गेहूं जल गए।
गांव के वरिष्ठ और कांग्रेस के जिला सचिव जाकिर हुसैन पटेल ने बताया कि ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग बुझाने का प्रयास किया। आग पर करीब साढ़े तीन घंटे बाद काबू पाया जा सका। उन्होंने बताया, कि आग से किसानों की गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड साढ़े तीन घण्टे में पहुंची। उन्होंने बताया, कि क्षिप्रा थाने पर फायर ब्रिगेड की भी व्यवस्था नहीं है।
फायर ब्रिगेड के लिए ग्रामीणों ने फोन लगाया। इंदौर या सांवेर से ही फायर ब्रिगेड पहुंचती है, लेकिन रास्ता खराब है और रोड का काम चल रहा है। इससे 3:30 घंटे लग गए। जब तक कई किसानों के गेहूं जल चुके थे। कांग्रेस नेता पटेल ने कहा, कि पहले ही भाव नहीं है। ऐसे में गरीब किसान क्या खाएंगे। किसान आजाद पटेल, अब्दुल पटेल काका, गफ्फार पटेल व अन्य कई किसानों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की। मच्छुखेड़ी व आसपास के कई किसान शनिवार को सुबह 11 बजे क्षिप्रा जिला इंदौर टप्पा तहसील में जाकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे।
Leave a Reply