न्याय की गुहार को लेकर कलेक्टर, तहसीलदार व एसडीएम को दिया आवेदन
देवास। जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम छोटा मालसापुरा में गरीब परिवार की विधवा महिला पुनिबाई पिता मांगीलाल सूर्यवंशी की सिंचित भूमि पर तालाब खोदने की कवायद से उसे परिवार चलाने का संकट खड़ा हो गया है। पुनिबाई ने बताया कि करीब 30 वर्षों से जिस जमीन पर मैं खेती कर रही हूं, उस जमीन पर तालाब खोदा जा रहा है। तालाब खुदाई को बंद कर न्याय किया जाए। पुनिबाई ने कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य अफसरों को आवेदन भी दिया है। पुनिबाई ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पटवारी व सचिव से सूचना मिली थी कि आपकी जमीन पर तालाब खोदा जाएगा। इसके बाद जेसीबी मशीन से तालाब खोदने लगे। अपनी जमीन पर तालाब खोदते हुए देखकर पुनिबाई बेहोश हो गई। इसके बाद तालाब खुदाई को रुकवा दिया गया, लेकिन हिदायत दी गई कि तालाब खोदने का विरोध करते रहे तो बलपूर्वक पुलिस बुलवाकर तालाब खुदवाने की कार्रवाई की जाएगी। पुनिबाई ने कलेक्टर को दिए आवेदन में बताया कि गांव के अन्य लोगों के पास भी इसी प्रकार से शासकीय भूमि पर कब्जा है। जांच कर अन्य स्थान पर तालाब खोदा जाए अथवा गांव के सभी कब्जाधारियों से भूमि लेकर उस पर तालाब खोदा जाए। पुनिबाई ने बताया कि परिवार चलाने का एकमात्र साधन कृषि भूमि ही है। अगर यह भी नहीं बची तो परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल होगा। मेरी जमीन पर तालाब खोदने से पहले अन्य जगह मुझे भूमि दी जाए, जिससे परिवार का पालन-पोषण कर सकूं।
Leave a Reply