आत्मनिर्भर वार्ड में चलाया मेरा कचरा मेरा खाद अभियान

Posted by

Share

टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। नगर परिषद अध्यक्ष अनीता महेंद्रसिंह चावड़ा, उपाध्यक्ष आरिफ पटेल, ब्रांड एंबेसडर महावीरसिंह चावड़ा, स्वच्छता सभापति सुनील मालवीय के मार्गदर्शन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी मंसाराम बडोले के निर्देश अनुसार नोडल अधिकारी राकेश अलावा की निगरानी में सहयोगी संस्था द्वारा आत्मनिर्भर वार्ड क्रमांक 14 में मेरा कचरा मेरा खाद अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत घर से निकलने वाले कचरे को अनुपयोगी मटके या प्लास्टिक के डिब्बे में डालकर देसी विधि से खाद बनाया जाता है।
सहयोगी संस्था के टीम लीडर राजकुमार ठाकुर ने बताया, कि खाद बनाने के लिए सबसे पहले एक अनुपयोगी मटका या 15 किलो से अधिक का प्लास्टिक डिब्बा ले। उसके बाद मटके या डिब्बे में हवा एवं पानी के सर्कुलेशन के लिए 4 छिद्र करें। अब मटके या प्लास्टिक के डिब्बे (पात्र) में 200 ग्राम बारीक मिट्टी डालें, फिर गीला कचरा जैसे सब्जी की कतरन, सड़े गले फ्रूट्स, पेड़ पौधों की फूल पत्ती को छोटे-छोटे भाग में काटकर कंपोस्टिंग पात्र में डालें, जब वह लगभग आधा भर जाए तो 200 मिली लीटर छांछ डालें, फिर कचरा डालें। जब पात्र पूर्ण रूप से कचरे से भर जाए फिर आवश्यकतानुसार नमी के लिए छांछ डालें एवं पात्र का मुंह मिट्टी से बंद कर दें। 2 सप्ताह बाद कचरा पूर्ण रूप से खाद में परिवर्तित हो जाएगा और उससे 100 प्रतिशत शुद्ध कंपोस्टिंग खाद प्राप्त होगी। अब इस खाद को आप विक्रय कर सकते हैं या अपनी बागवानी या खेतों में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस महा अभियान में मुख्य रूप से राजकुमार ठाकुर, नीलेश राठौर, राजा रल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *