सामूहिक निकाह सम्मेलन में 61 जोड़ों ने किया निकाह कबूल

Posted by

कन्नौद (आशिक माचिया)। रविवार को सतवास रोड स्थित ग्राम अंबाड़ा में मुस्लिम मेव समाज कमेटी द्वारा कराए गए सामूहिक निकाह सम्मेलन में 61 जोड़ों ने निकाह कबूल किया। इस दौरान दुल्हनों को आशीर्वाद देने के लिए क्षेत्रीय विधायक पं. आशीष शर्मा भी निकाह सम्मेलन में उपस्थित हुए। उन्होंने सामूहिक निकाह सम्मेलन से अपने नए जीवन की शुरुआत करने वाले सभी दूल्हा-दुल्हनों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मैं ईश्वर से हमेशा इनके वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनाए रखने की कामना करता हूं। इस अवसर पर पूर्व विधायक कैलाश कुंडल, गौतम बंटू गुर्जर, ओम पटेल, समाज सेवक एवं पार्षद फारुख केलेवाले, जनपद उपाध्यक्ष रमजान खान, मान खान सरपंच, युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव अकरम खान, शौकत हुसैन, मंजूर खान, एडवोकेट रमजान खान, वहीद सदर, हुसैन पटेल, गफूर सरपंच, अकबर सरपंच, पीरजी सरपंच, अंबाडा सरपंच मंजूर ठेकेदार, अमरा पटेल, मौलाना रमजान नदवी, आशिक माचिया, रईस नदीवाला, एडवोकेट सादिक खान, रफीक खिलोरिया, उप सरपंच महबूब खान, यासीन पटेल सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में आए जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवकों ने दुल्हनों को उपहार स्वरूप नगदी तथा अन्य सामान दिया। गौरतलब है कि मेव समाज द्वारा वर्ष 2002 से सामूहिक मुस्लिम निकाह सम्मेलन का आयोजन कराया जा रहा है। निकाह के बाद विदाई के समय आयोजन समिति द्वारा सभी दुल्हनों को गृहस्थी का आवश्यक सामान भी दिया गया। गौरतलब है कि सामूहिक निकाह सम्मेलन में हरदा, सीहोर, इंदौर एवं देवास जिले के जोड़ों ने सामूहिक निकाह सम्मेलन का लाभ लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने भोजन प्रसादी भी ग्रहण की। संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान समाज के नौजवान साथियों ने वालंटियर की सराहनीय भूमिका निभाई। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन की भी माकूल व्यवस्था रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *