अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन

Posted by

Share

टोंकखुर्द। खेल एवं युवा कल्याण विभाग देवास द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार खेल के द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए यह आयोजन 10 से 25 मार्च तक अलग अलग खेल गतिविधियों में आयोजित किया जा रहा है। इसी के तारतम्य में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला देवास में भी विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। ग्राम रानायालकलां फुटबॉल क्लब व खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वधान में फुटबॉल प्रतियोगिता एवं 100 मीटर रेस का आयोजन ग्राम रणयालकलां में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच दुर्गा पारसनिया, विशेष अतिथि मुकेश पारसनिया, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्राचार्य गौरीशंकर गोयल आदि उपस्थित हुए। सरपंच ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से महिलाओं में उत्साह का संचार होता है। वे स्वयं के लिए कुछ समय निकाल पाती है और वे घर से बाहर निकलकर अपने लिए कुछ कर दिखा पाती हैं। ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन टोंकखुर्द युवा समन्वयक निधी राणा ने किया। विशेष सहयोग फुटबॉल कोच शुभम नागर, कोच साहिल चावड़ा, दीप्ति बिंजवा, विकास नागर का रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *