लाडली बहना योजना: परिभाषा व उद्देश्य से आयुक्त ने कर्मचारियों को अवगत कराया

Posted by

देवास। नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान ने लाडली बहना योजना का लाभ हर पात्र महिला को मिले, इसे लेकर ड्यूटीरत कर्मचारियों की बैठक नगर निगम के सभाकक्ष में ली।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि योजना का लाभ शहर की पात्र हितग्राही महिलाओं को मिले इसके लिए सभी वार्डों में सुविधा शिविर लगाए गए हैं। शिविर में कर्मचारियों को वार्डवार सूची उपलब्ध कराई गई है। इसमें उस वार्ड के एमपी आनलाइन पोर्टल कियोस्क का स्थान एवं उनके मोबाइल नंबर उपलब्ध रहेंगे। हितग्राही महिला सुविधा शिविर के अलावा एमपी आनलाइन पोर्टल कियोस्क पर जाकर अपने दस्तावेजों का सुधार कर सरकार की महती योजना का लाभ ले सकेंगी। आयुक्त ने कहा कि हितग्राही महिलाओं को बैंक में अपना खाता डीबीटी करवाना आवश्यक है तथा जिन महिलाओं का बैंक खाता नहीं है, वे बैंक में अपना खाता अवश्य खुलवाएं। आयुक्त ने कहा कि नगर निगम द्वारा सुविधा शिविर में पात्र व अपात्र हितग्राही महिला की जानकारी उपलब्ध पेंपलेट पर दी जा रही है। साथ ही पेंपलेट में जानकारी हेतु क्यूआर कोड अंकित किया हुआ है। समस्त जानकारी क्यूआर कोड को अपडेट करने पर हितग्राही को समस्त जानकारी मिल सकेगी। वार्ड में सुविधा शिविर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक लगेंगे। आयुक्त ने ड्यूटीरत कर्मचारियों को योजना की परिभाषा व मुख्य उद्देश्य से अवगत कराने के साथ ही उक्त योजना में धैर्य एवं संयम से कार्य करने हेतु कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *