उज्जैन । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में नये कलेक्टर भवन के पास वरिष्ठ पत्रकार भूपेन्द्र दलाल की धर्मपत्नी स्व.श्रीमती शान्तिदेवी की स्मृति में जल मन्दिर (प्याऊ) का विधिवत लोकार्पण सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उज्जैन उत्तर विधायक पारस जैन, पूर्व सांसद चिन्तामणि मालवीय, पूर्व विधायक सतीश मालवीय, डॉ.मनोहर दलाल, अभिभाषक, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक, पत्रकार, प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित सदस्यगण आदि उपस्थित थे। प्याऊ के लोकार्पण अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि न्यायालय भवन एवं कलेक्टर कार्यालय में दूर-दराज से आने वाले आमजन की नवनिर्मित आधुनिक प्याऊ से प्यास बुझेगी। वरिष्ठ पत्रकार के द्वारा उनकी धर्मपत्नी स्व.श्रीमती शान्तिदेवी की स्मृति में उच्चस्तरीय प्याऊ बनी है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि आने वाले एक-डेढ़ महीने में उज्जैन में करोड़ों रुपये की लागत के कार्यों का लोकार्पण देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार करेंगे। कार्यक्रम के अन्त में उनके द्वारा नवनिर्मित प्याऊ का आमजन के सुपुर्द करने पर अतिथियों ने वरिष्ठ पत्रकार भूपेन्द्र दलाल का साफा बांधकर पुष्पहारों से सम्मानित किया।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने प्याऊ लोकार्पण के अवसर पर एक दोहा का उदाहरण देते हुए बताया कि “रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सुन, पानी गये न उबरे, मोती मानस चून”। जल है तो जीवन है। उन्होंने जल की महत्ता पर भी प्रकाश डाला। डॉ.यादव ने बताया कि नवनिर्मित प्याऊ में आरओ सिस्टम तथा सीलिंग प्लांट लगाया गया है। इससे पूरे समय प्याऊ में स्वच्छ और ठण्डा पानी मिलेगा। विधायक पारस जैन ने भी इस अवसर पर कहा कि जल ही जीवन है। मनुष्य का जीवन जल के बिना नहीं रह सकता। वरिष्ठ पत्रकार श्री दलाल के द्वारा हाईटेक जल मन्दिर प्याऊ का निर्माण कर आमजन के सुपुर्द किया है, वह सराहनीय है। उनकी धर्मपत्नी की याद में प्याऊ का निर्माण प्रशंसनीय है। पूर्व सांसद चिन्तामणि मालवीय ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार श्री दलाल ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और संघर्ष किया है। संघर्ष से भरे जीवनकाल में उनकी धर्मपत्नी स्व.श्रीमती शान्तिदेवी ने संबल प्रदान किया है। उन्हीं की याद में नवनिर्मित शुद्ध आरओ का पानी प्याऊ से मिलेगा। पानी पिलाने का काम पुण्य का काम है। प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार विशालसिंह हाड़ा ने भी नवनिर्मित उच्च स्तरीय प्याऊ के निर्माण हेतु बधाई देते हुए कहा कि स्व.श्रीमती शान्तिदेवी की याद में एक उत्कृष्ट प्याऊ का निर्माण करने का दलाल साहब का सपना आज पूर्ण हुआ। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) ने किया और अन्त में आभार डॉ.विनीता कोठारी ने प्रकट किया।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव के मुख्य आतिथ्य में नये कलेक्टर भवन के समीप जल मन्दिर (प्याऊ) का लोकार्पण हुआ
Posted by
–
Leave a Reply